ब्लेकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लेकमेल करने वाले गिरोह में एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लेकमेल करने वाले गिरोह में एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में प्रेमजाल में फंसाकर ब्लेकमेल करने वाले गिरोह के सुभाष, भाउ उर्फ हरदयाल, रुपेश, जयेश और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में इस गिरोह में शामिल युवती के माध्यम से एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लेकमेल किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने युवक से एक लाख रुपए भी ठग लिए एवं दो लाख रुपए और देने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहे थे।
युवक को जब गिरोह के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत की।
पुछताछ में गिरोह ने इस तरह की एक और ठगी की वारदात करना स्वीकार की है।