ब्लैक फंगस बीमारी घबरायें नहीं, सजग रहें: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने ब्लैक फंगस बीमारी से सजग रहने के साथ आवश्यक सावधानियां अपनाने की जरुरत बताते हुए कहा है कि इससे घबरायें नहीं

Update: 2021-05-21 14:07 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने ब्लैक फंगस बीमारी से सजग रहने के साथ आवश्यक सावधानियां अपनाने की जरुरत बताते हुए कहा है कि इससे घबरायें नहीं।

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर आज यह बात कही। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि ब्लैक फंगस एक तरह का फंगस का इन्फेक्शन है, जो तेजी से नाक, साइनस, आंख एवं दिमाग में फैलता है।

ब्लैक फंगस से ना घबरायें
सजग रहें - सावधानियाँ अपनायें pic.twitter.com/zEq9y9aHe1

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2021

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से कोरोना रोगी, अनियंत्रित डायबिटीज, कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड का अत्यधिक उपयोग, अन्य रोग-प्रतिरोधक वाली स्थितियों से ग्रसित लोगों को ब्लैक फंगस होने का खतरा ज्यादा रहता है।

उन्होंने बताया कि नाक बंद रहना, नाक से बदबू दार पानी, खून आना, चेहरे पर सूजन, दर्द, सुन्नपन होना, दांतों में दर्द एवं तालु, नाक या चेहरे पर काले निशान, छाले होना, आंख में सूजन, आंख खुल न पाना एवं दिखाई कम देना एवं ना देना आदि इसके लक्षण है। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण आने पर डॉक्टर से जल्द से जल्द सलाह लेनी एवं इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना, मास्क का उपयोग, चिकित्सक के निर्देशानुसार कोविड के इलाज में स्टेरॉयड का उचित उपयोग और ऑक्सीजन हू्ामिडिफायर में साफ पानी का उपयोग करें एवं पानी को प्रतिदिन बदलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी घोषित कर रखा हैं।

Tags:    

Similar News