दिलीप घोष और अर्जुन सिंह को दार्जिलिंग में दिखाए गए काले झंडे

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह को मंगलवार को दार्जिलिंग में काले झंडे दिखाए गए;

Update: 2021-02-23 16:57 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह को मंगलवार को दार्जिलिंग में काले झंडे दिखाए गए।

घोष राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले पश्चिम बंगाल में देशव्यापी परिवर्तन यात्रा शुरू करने पहुंचे थे। कथित तौर पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के बिमल गुरुं ग गुट के लोगों ने घूम रेलवे स्टेशन के पास दोनों को काले झंडे दिखाए।

इससे पहले, 2017 में दिलीप घोष और उनके कुछ राजनीतिक सहयोगियों को दार्जिलिंग में जीजेएम समर्थकों ने रोका था और इस भीड़ ने जयप्रकाश मजूमदार सहित राज्य के कुछ भाजपा नेताओं को पीटा भी था। उस समय घोष ने बिनॉय तमांग गुट के जीजेएम कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

बता दें कि घोष को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग के तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करनी हैं। इसके अलावा भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख पहाड़ियों में अपनी यात्रा के दौरान एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News