रैपर मेशी से अलग हुई ब्लैक चिना

 मॉडल ब्लैक चिना अपनी नए प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हो गई हैं

Update: 2017-08-18 11:42 GMT

लॉस एंजेलिस।  मॉडल ब्लैक चिना अपनी नए प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हो गई हैं। दोनों लगभग दो महीने तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वेबसाइट डीएमजेट डॉट कॉम ने सूत्र के हवाले से बताया कि चिना सोशल मीडिया पर मेशी के लगातार फ्लर्टिग करते रहने से नाराज थीं।

एक महीने पहले ही मेशी ने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपनी गर्दन पर चिना के नाम के शुरुआती अक्षरों का टैटू गुदवाया था। सूत्र के मुताबिक, चिना का सोमवार को मेशी के साथ जबरदस्त विवाद हुआ था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मेशी द्वारा अन्य महिलाओं के साथ फ्लर्ट किए जाने को लेकर लड़ाई हुई थी।
 

Tags:    

Similar News