अरुणाचल प्रदेश से भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार देर रात अरुणाचल प्रदेश की एक सीट से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-08 10:42 GMT
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार देर रात अरुणाचल प्रदेश की एक सीट से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी ने पेमा खांडू सरकार में मंत्री व पूर्व राज्यसभा सदस्य नबाम रेबिआ को मैदान में उतारा है। नबाम रेबिआ करीब चार साल पहले कांग्रेस में थे। साल 2016 में उन्होंने कई विधायकों के साथ कांग्रेस से अलग होकर एक नई पार्टी बनाई। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए।
उनके नाम पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी, जिसके बाद पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें टिकट दिए जाने की घोषणा की।