मप्र में भाजपा का डिजिटल अभियान शुरू
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा ने डिजिटल प्रचार अभियान का श्रीगणेश कर दिया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा ने डिजिटल प्रचार अभियान का श्रीगणेश कर दिया है। इस अभियान को नाम दिया गया है 'हां चुनाव है'। अभियान में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॅार्म के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता सीधे संवाद करेंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, इस अभियान की रविवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने शुरुआत की। लगभग 15 मिनट के 'लाइव कार्यक्रम' में प्रभात झा ने कहा, "हां चुनाव तो है, एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ विनाश, एक तरफ एक भरोसेमंद सरकार है तो दूसरी तरफ बंटाढार सरकार, एक तरफ बेटियों, किसानों, मजदूरों और युवाओं को समर्पित सरकार है तो दूसरी तरफ व्यापारियों की टोली।"
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि पार्टी का डिजिटल अभियान कोरोना काल में जनसंवाद का नया अध्याय है। पार्टी ने सभी 28 सीटों पर आक्रामक चुनाव अभियान शुरू कर दिया है, इस पंक्ति में इस डिजिटल अभियान और वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से अपना संदेश नीचे तक पहुंचाने में पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ रही है।
अग्रवाल ने बताया कि 'हां चुनाव है' डिजिटल अभियान में रोजाना चार बजे पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा नेता लाइव रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण अलग-अलग दिन इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। सोमवार को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लाइव रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रोजाना चार बजे से भाजपा के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा।