गोवा में भाजपा नीत गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: मनोहर अजगांवकर
गोवा में जारी राजनीति अस्थिरता के बीच राज्य के परिवहन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी;
पणजी। गोवा में जारी राजनीति अस्थिरता के बीच राज्य के परिवहन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता अजगांवकर ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के योग्य नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। सुदीन धवलिकर के निर्देश पर एमपीजी के सभी तीनों विधायक गोवा की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं।
This Coalition Government under able leadership of CM @manoharparrikar will complete its full term. All 3 MGP MLA's under guidance of Sudin Dhavlikar r committed for betterment of Goa. With d support of alliance partner & friend @VijaiSardesai , we are working for progressive GOA
गठबंधन के साथी और दोस्त विजय सरदेसाई के सहयोग से हमलोग गोवा की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं। ”
उल्लेखनीय है कि गोवा में एमजीपी के तीन विधायक हैं, जिनमें से दो राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।