भाजपा कार्यकर्ता जनसामन्य संग मनाये दीपावली की खुशियां: मोदी

नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से दीपावली की खुशियां जनसामान्य के साथ मिलकर मनाने और अपने क्षेत्र की बेटियों को सम्मानित करने की गुरुवार को अपील की;

Update: 2019-10-24 18:49 GMT

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से दीपावली की खुशियां जनसामान्य के साथ मिलकर मनाने और अपने क्षेत्र की बेटियों को सम्मानित करने की गुरुवार को अपील की।

 मोदी ने ‘नमोएप’ के जरिये आज अपने संसदीय क्षेत्र के पांचों विधान सभा क्षेत्रों के हजारों कार्यकार्ताओं से सीधा संवाद करते हुए वाराणसी एवं देशवासियों को दीपावली, भैया दूज, छठ आदि त्योहारों की बधाई दी। उन्होंने बेहतर सफाई एवं विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए यहां की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई की पदयात्राओं का जनमानस पर काफी अच्छा प्रभाव है। पूरे देश में बापू के विचारों से लोग प्रोरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देजर हमे इस बात का ध्यार रखना चाहिए की मिठाई या अन्य चीजें बर्बाद न हो। हम सामान्य लोगों के साथ खुशियां साझा करें और उनका मुंह मीठा करें।

श्री मोदी के इस संवाद कार्यक्रम के लिए शहर दक्षिणी विधान सभा में अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, उत्तरी विधानसभा नाटी इमली के गणेश मंडपम, कैन्ट विधानसभा में महमुरगंज में निवेदिता शिक्षा सदन, सेवापुरी विधानसभा में कछवा स्थित सिनेमा हॉल का मैदान और रोहनिया विधान सभा क्षेत्र के गंगापुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े आकार के टीवी स्क्रीन पर लगाये गये थे। यहां मौजूद अनेक कार्यकताओं ने नमोएप के जरिये अपनी बातें श्री मोदी के समक्ष रखी, जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने दिया।

उन्होंने सेना, पुलिस बल एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीएआरफ) के जवानों की सराहना की। कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के चौतरफा विकास के लिए श्री मोदी को ध्यन्यवाद देते हुए उन्हें ‘देव दीपवली’ पर आमंत्रित किया।

Full View

Tags:    

Similar News