बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
कस्बे के खुर्जा रोड स्थित एसआर प्लाजा होटल मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बूथ सशक्तिकरण और आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया;
जेवर। कस्बे के खुर्जा रोड स्थित एसआर प्लाजा होटल मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बूथ सशक्तिकरण और आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमो को लेकर अहम चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीजेपी मंडल अशोक शर्मा ने की तथा संचालन मंडल के महामंत्री रोहित ठाकुर ने किया। क्रयकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण की संगोष्ठी को लेकर चर्चा होगी तथा यह अभियान 11 मार्च से 20 मार्च के बीच होगे। जिनमे सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एम एल सी, क्षेत्र व प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा अभियान का संयोजन रवेन्द्र शर्मा करेंगे।
मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर धर्मेंद्र भाटी, संजय जैन, अरविन्द शर्मा, डॉ आदित्य, रावेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, चंद्रपाल सिंह, प्रदीप, त्रिलोक प्रधान, देवेंद्र भारद्वाज, संजय रावत, दीपक सिंह, रोहित शर्मा, हरिओम शर्मा आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।