पीएससी कार्यालय में घुसे भाजपा कार्यकर्ता, जमकर हंगामा
शुक्रवार को भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नवा रायपुर के पीएससी कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया;
रायपुर। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नवा रायपुर के पीएससी कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया। इसके पहले कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर जमा हुए । यहां जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर तक पुलिस के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों की धक्का-मुक्की होती रही।
कुछ देर तक बाहर चले बवाल के बाद प्रदर्शनकारी पुलिस पर हावी होने लगे। सभी ने मिलकर पीएससी कार्यालय के बाहर लगा बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद इसी पर चढक़र सभी दफ्तर कैंपस के भीतर जा घुसे। यहां जमकर नारेबाजी की गई। अंदर की ओर भागने वालों को पुलिस भी रोक नहीं पाई।
भाजपा का दावा है कि छग पीसी 2021 के रिजल्ट में टॉप 30 में शामिल कैंडिडेट्स कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं, अधिकारी हैं और कारोबारियों के बच्चे हैं। चर्चा है कि कुछ चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इन सभी को सिलेक्ट कर दिया गया। इसमें खुद पी एस सी के चीफ टामन सोनवानी के दत्तक पुत्र के सिलेक्शन की बात आई। अब भाजपा इस मामले में जांच की मांग कर रही है और विरोध कर रही है।
प्रदर्शन में गुंजन प्रजापति, उपकार चंद्राकर, रोहित माहेश्वरी, रितेश मोहरे, गौरीशंकर श्रीवास, जिला रायपुर भाजयुमो प्रभारी मनीष पांडे, सुजीत पांडे,जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता , राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी,अनुराग चौबे, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, समीर फ़रिकार, योगी कश्यप, सुनील यदु, जशराज चंद्राकर,योगी साहू,प्रणय साहू,अनिल शर्मा, आकाश ठाकुर,आकाश शर्मा,विभोर ठाकुर,अभिषेक धनगर, अमन यादव,अविनाश शर्मा,नरेश पिल्ले,अंजीनेश शुक्ला, रीभूराज अग्रवाल,आदित्य मुंद्रा, मनीष देवांगन ,संदीप कसार, प्रखर मिश्रासहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फिर से परीक्षा व जांच की मांग
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत ने कहा- ये लड़ाई जारी रहेगी। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। जब तक फिर से परीक्षा नहीं होती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती हम ये आंदोलन जारी रखेंगे। स्टूडेंट अपने भविष्य के लिए माता-पिता के सपने के लिए सालों तैयारी करते हैं। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार ये सिद्ध हो चुका है। कोल, शराब,चावल,गोठान के बाद अब पीएससी घोटाला भी शामिल हो गया है।