भाजपा का काम गांधी परिवार को बदनाम करना : कुरैशी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का काम नेहरु और गांधी परिवार को बदनाम करना है
By : एजेंसी
Update: 2020-01-09 02:31 GMT
सीहोर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का काम नेहरु और गांधी परिवार को बदनाम करना है।
श्री कुरैशी आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा और संघ परिवार का सबसे महत्वपूर्ण काम नेहरु व गांधी परिवार को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी को ठुकराकर यह साबित कर दिया है कि उनको सत्ता से कोई लोभ नही है।
उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी को खून से तोल कर उनके प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा व्यक्त किया जायेगा।