बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच के लिए भाजपा भेजेगी प्रतिनिधिमंडल

बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संबंधित हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है;

Update: 2023-07-10 19:04 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संबंधित हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है।

पार्टी की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संबंधित हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद एवं डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद डॉ. रणदीप रॉय और सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के चार सदस्यीय दल का गठन किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार यह दल अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगा।

Tags:    

Similar News