छत्तीसगढ़ में एक भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी भाजपा : अनिल जैन

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी 10 सांसदों के लिए एक बुरी खबर है। पार्टी इस बार सूबे में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी;

Update: 2019-03-20 02:34 GMT

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी 10 सांसदों के लिए एक बुरी खबर है। पार्टी इस बार सूबे में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी। छत्तीसगढ़ भाजपा के इंचार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा है कि सभी 10 सांसदों को बदला जाएगा। अनिल जैन के मुताबिक, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।

फिलहाल भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भी राजनांदगांव सीट से वर्तमान सांसद हैं। अगर सभी सांसदों का टिकट काटा जाता है तो उनपर भी गाज गिर सकती है।

हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अभिषेक की जगह पर उनके पिता रमन सिंह को टिकट देकर उन्हें केंद्र की राजनीति में लाया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News