भाजपा अभियान चलाकर लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवाओं पर दांव खेलने की तैयारियों में जुट गयी है;
लखनऊ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवाओं पर दांव खेलने की तैयारियों में जुट गयी है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा युवाओं के जरिए दांव खेलने की तैयारियां कर रही है। पार्टी में ऐसे युवाओं की जोड़ने की कोशिश की जा रही जिनकी उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष है। इसमें से कुछ युवा लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे।
युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आगामी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
युवा उद्घोष कार्यक्रम में 17 से 35 साल के आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्येक बूथ में कम से कम दस युवाओं को जोड़ने का विचार करेगी। युवाओं का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पार्टी आगामी 26 जनवरी से घर घर जाकर अभियान शुरू करेगी और गत एक जनवरी को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं का नामांकन किया जायेगा। इस ‘मिलेनियम वोटर्स' अभियान को दस फरवरी तक चलाया जायेगा।
भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने आज यहां बताया कि 183 क्षेत्रों के 13,000 से अधिक युवाओं को इस अभियान में जोड़ा जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मेें शामिल किया जाये।
उन्होंने बताया कि पार्टी यह भी सुनिश्चित करेगी कि युवा लोग जो 18 साल के हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये। चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं को नामांकित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। पार्टी युवाओं को इसके लिये सहयोग करेगी। पाठक ने बताया कि पार्टी इन युवाओं को नए युग के मतदाताओं के रूप में मानती है। भाजपा मानती है कि युवाओं में दुनिया को बदलने की क्षमता है।