कर्नाटक में भाजपा अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी : सिंधिया
सिंधिया का कहना है कि एंट्री पोल और एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं, जनता का पोल सबसे बड़ा है। जब सारे एक्जिट पोल बता रहे भाजपा की शिकस्त फिर सिंधिया के इस दावे के क्या हैं मायने?;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-05-12 07:32 GMT
गजेंद्र इंगले
ग्वालियर: कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही शनिवार को आएंगे लेकिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में दावा किया कि कर्नाटक में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी। आपको बता दें कि ज्यादातर एक्जिट पोल ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से बहुत आगे बताया है।
कर्नाटक चुनाव के एक्जिट पोल में जो नतीजे सामने आ रहे हैं। उससे भाजपा की नींद उड़ी हुई है। सारे साम दाम प्रयोग करने के बाद भी भाजपा सो से कम सीटों पर सिमटती दिख रही है। लेकिन भाजपा के बड़े नेता अभी भी अपनी जीत की बात कर रहे हैं। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
सिंधिया ने एग्जिट पोल के नतीजों को दरकिनार करते हुए कहा कि एंट्री पोल और एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं रह जाता है जब जनता खुद चुनाव करती है। जनता का पोल सबसे बड़ा है। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कर्नाटक में भाजपा अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी।
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर जब एक स्थानीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल या एंट्री पोल का कोई मतलब नहीं रह जाता है जब जनता का पोल सामने आता है। सारे एक्जिट पोल भाजपा की करारी शिकस्त बता रहे हैं तो भाजपा ऐसा क्या खेल खेलने वाली है कि सिंधिया सरकार बनने को लेकर इतना बड़ा दावा कर रहे हैं?