भाजपा संविधान को करना चाहती है समाप्त : लालू यादव

बिहार के सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।;

Update: 2024-04-29 16:34 GMT

छपरा,  बिहार के सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान लालू यादव ने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना और बदलना चाहती है। हम किसी भी कीमत पर संविधान नहीं बदलने देंगे।

लालू यादव ने सारण को अपनी कर्मस्थली बताते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण को भी खत्म करना चाहते हैं। लोगों से जागरूक रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य आप लोगों के बीच काफी दिनों से काम कर रही है। हमने भी सारण के लिए काफी काम किया है।

उन्होंने पासी समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि आप लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाइए। आपकी समस्या समाप्त की जाएगी।

Tags:    

Similar News