भाजपा की जीत, आमजनता की जीत है: दीयाकुमारी
राजस्थान में राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने आमजन और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, आमजनता की जीत है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-02 16:56 GMT
राजसमन्द । राजस्थान में राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने आमजन और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, आमजनता की जीत है।
दीया कुमारी ने आज यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने यहां सरकारी मशीनरी का जमकर दूरपयोग किया था लेकिन जनता के फैसले के आगे सब हथकंडे धराशाही हो गए।
उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और हम मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। जनता ने पूर्व की तरह ही एक बार फिर से भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है और इस विश्वास को हम कायम रखेंगे।