भाजपा ने जवानों के बलिदान को वोट में बदलने की कोशिश की: कांग्रेस 

 कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर रणनीति के तहत सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियाे जारी करने का आरोप लगाते हुए आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की परंपरा और परिपार्टी को तोड;

Update: 2018-06-28 11:14 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर रणनीति के तहत सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियाे जारी करने का आरोप लगाते हुए आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की परंपरा और परिपार्टी को तोड़कर इसका राजनीतिक और चुनावी फायदा लेने का प्रयास कर रही है। 

कांग्रेस पार्टी ने आतंकियों के खिलाफ किये गये सर्जिकल स्ट्राईक तथा देश के खिलाफ आतंकी मसूबों को ध्वस्त करने के लिये देश की सेना को धन्यवाद दिया था @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

LIVE: Press briefing by AICC Communications incharge @rssurjewala. https://t.co/jtVVBDKq2O

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सूरजेवाला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार 'जय जवान जय किसान ' के नारे का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और सर्जिकल स्ट्राइक की वीर गाथा के सहारे वोट पाने की कोशिश कर रही है।

दुर्भाग्य से भाजपा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राईक का लज्जाजनक तरीके से इस्तेमाल किया @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

मोदी सरकार और भाजपा देश के सैनिकों और सर्जिकल स्ट्राईक का राजनीतिक फायदा लूटने का हर हथकंडा अपनाये हुए है @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

सेना के प्रति मोदी सरकार का दुराग्रह और खोखली बातें इस बात से साबित हैं कि सेना ने बजट में कटौती कर और आधुनिक उपकरण मुहैया न करवाकर देश की सेना से सौतेला व्यवहार किया है @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

उन्होंने कहा सेना की इस कार्रवाई का चुनावी फायदा लेने की घोषणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही कर दिया था। भाजपा का यह प्रयास शर्मनाक है और परंपरा को तोड़ने वाला है।

एक तरफ मोदी सरकार ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे का राजनैतिक शोषण कर रही है, तो दूसरी तरफ ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ की वीर गाथा को वोट हथियाने के लिए इस्तेमाल करने की शर्मनाक कोशिश @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

सेना से दुर्भावना का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि रेजिमेंट एलाउंस घटाकर आधा कर दिया गया है @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

सैनिकों की गाथा पूरे देश के लिये शौर्य गाथा है, ये राजनीतिक रोटी सेंकने का माध्यम कभी नहीं हो सकती @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

हमारी सेना का पराक्रम शायद दुनिया में सबसे बेहतर है @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि सैनिकों के बलिदान का राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन वह लगातार ऐसा करने का प्रयास कर रही है और इस क्रम में उसने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रेस कान्फेस, विज्ञापनों, पोस्टरों और होर्डिग्स के जरिये सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सेना के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को दिया। 

दुर्भाग्य से भाजपा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राईक का लज्जाजनक तरीके से इस्तेमाल किया @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

मोदी सरकार की विफलता का सबसे बड़ा सबूत यही है कि सितंबर, 2016 की सर्जिकल स्ट्राईक के बाद 146 सैनिक शहीद हो चुके, पाकिस्तान 1600 से अधिक बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर चुका @rssurjewala

— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


 

Tags:    

Similar News