भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म होगा तब बनायेंगे मानवता का मंदिर: तेजप्रताप
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिये अपने बयान के बाद मचे सियासी घमासन पर स्पष्ट किया;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिये अपने बयान के बाद मचे सियासी घमासन पर स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी मंदिर की बात कही है जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी लोग जाकर पूजा कर सकेंगे।
यादव ने ट्वीट कर कहा,“हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं, पर तारीख नहीं बतायेंगे।
हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा.. https://t.co/38RtecVTfi
हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा।
”
इससे पूर्व शुक्रवार को राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर नालंदा जिले के मघड़ा में आयोजित एक दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव कहा था कि यदि अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सभी धर्मों के साथ मिलकर राज्य से एक-एक ईंट उत्तर प्रदेश ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे।