भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की हुई बैठक
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट एवं समस्त प्रकोष्ठों की बैठक रायपुर के एकात्म परिसर में हुई।;
दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट एवं समस्त प्रकोष्ठों की बैठक रायपुर के एकात्म परिसर में हुई।
बैठक में भजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पवन साय सगठंन महामंत्री, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, किरण देव, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री नवीन माकंर्डेय, सगठंन सदस्यता अभयान की बैठक हुई जिसमे भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट के प्रदेश सयोजक किशोर महानंद ने बताया की हमे हर जिले में सभी पदाधिकारियो से आग्रह किया है की हम सभी को नये सदस्य बनाना है
और हम सभी पदाधिकारी को एक साथ मिल के इस सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले और ज्यादा से ज्यादा सख्या बनाने की अपील की है
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी विजय धुव्र, बालोद जिला के सयोजक सुरेश जायसवाल, बालोद जिला महामंत्री व सदस्यता सह प्रभारी हितेश कुमार, दुर्ग मिडिया प्रभारी नविन, रायपुर मिडिया प्रभारी नागेश सिन्हा, दुर्ग सयोजक संतोष पांडेय, शारदा गुप्ता सहित अनेक लोग बैठक में उपस्थित थे।