लोजपा को राजग से बाहर का रास्ता दिखाए भाजपा : आजाद

बिहार विधान परिषद में प्रो. असलम आजाद ने कहा कि लोजपा के राज्य विधानसभा का चुनाव अलग लड़ने के फैसले के बाद भाजपा उसके साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे और लोजपा को राजग से बाहर का रास्ता दिखाए;

Update: 2020-10-04 23:27 GMT

पटना। बिहार विधान परिषद में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उप नेता रहे प्रो. असलम आजाद ने कहा कि लाेक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राज्य विधानसभा का चुनाव अलग लड़ने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसके साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे और लोजपा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर का रास्ता दिखाए ।

प्रो. आजाद ने रविवार को यहां कहा कि भाजपा अविलंब लोजपा को राजग से बाहर का रास्ता दिखाए तथा श्री रामविलास पासवान से केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा मांगे। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दो कश्तियों की सवारी हमेशा घातक होती है।

जदयू नेता ने कहा कि सत्ता के लोभ में नैतिकता को ताक पर रखने वाली पार्टियों को जनता इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी। दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोग इस खेल को समझ रहे हैं। उन्होंने लोजपा के इस कदम को आत्मघाती बताया और कहा कि इस कदम से लोजपा की राजनीतिक मौत संभव है।

प्रो. आजाद ने भाजपा को सुझाव दिया कि विधानसभा चुनाव में लोजपा का जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारना भारी पड़ने वाला है इसलिए भाजपा को चाहिए कि वह लोजपा के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे।

Full View

Tags:    

Similar News