आप के आंदोलन में शामिल होंगे भाजपा के बागी शत्रुघ्न एवं यशवंत सिन्हा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में “अघोषित आपात काल” लागू करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) आज शाम उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा कर के आंदोलन शुरुआत करेगी;

Update: 2018-06-25 15:08 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में “अघोषित आपात काल” लागू करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) आज शाम उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा कर के आंदोलन शुरुआत करेगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी शामिल होंगे। 

‘आप’ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई ने बेनिया बाग के राजनारायण पार्क में “विशाल जनाधिकार रैली” का आयोजन किया है। इसके माध्यम से लोकतंत्र बचाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कई चरणों में चलने वाले इस आंदोलन के पहले चरण में 26 जून को वाराणसी के भारत माता मंदिर से बलिया स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जन्म स्थली सिताब दियरा तक की पद यात्रा का आयोजन किया गया है। 

सिंह ने बताया कि सोमवार की रैली में बिहार के सांसद एवं मशहूर फिल्मी हस्ती  सिन्हा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा और ठाकुर को ‘आप’ की ओर आमंत्रित किया गया है और उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।

सिंह ने बताया कि भाजपा के दोनों बागी नेताओं के अलावा समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, आप के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली से राज्य सभा सांसद संजय सिंह, प्रवक्ता आशुतोष समेत अनेक नेता रैली को संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News