मप्र में भाजपा के बागी कुसमरिया ने गौर से की मुलाकात
मध्य प्रदेश में नेताओं के बीच जारी मेल-मुलाकातों के दौर में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से पूर्व मंत्री व भाजपा के बागी नेता रामकृष्ण कुसमरिया ने मुलाकात की;
भोपाल। मध्य प्रदेश में नेताओं के बीच जारी मेल-मुलाकातों के दौर में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से पूर्व मंत्री व भाजपा के बागी नेता रामकृष्ण कुसमरिया ने मुलाकात की। कुसमरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री गौर के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और हंसी-मजाक के बीच ठहाके भी लगाए। कुसमरिया ने इतना तो साफ कर दिया कि वे अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी में हैं।
विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर कुसमरिया ने दो स्थानों- दमेाह और पथरिया से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। दोनों ही स्थानों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। दमोह से जयंत मलैया जो शिवराज सरकार में वित्तमंत्री थे, उन्हें और पथरिया से लखन पटेल को हार झेलनी पड़ी। कुसमरिया अब लोकसभा का चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, मगर किस दल के उम्मीदवार होंगे, अभी साफ नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गौर से मुलाकात कर भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे चुके हैं, जिसे गौर ने बाद में ठुकरा दिया। गौर से राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मुलाकात भी हुई थी।