फसल ऋण उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में भाजपा का  विरोध  प्रदर्शन

भाजपा की औरंगाबाद ग्रामीण इकाई ने सोमवार को जिले में किसानों को फसल ऋण उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में अलग-अलग समय पर जिले भर में ग्यारह स्थानों पर विभिन्न बैंकों के सामने प्रदर्शन किया;

Update: 2020-06-22 15:35 GMT

औरंगाबाद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की औरंगाबाद ग्रामीण इकाई ने सोमवार को जिले में किसानों को फसल ऋण उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में अलग-अलग समय पर जिले भर में ग्यारह स्थानों पर विभिन्न बैंकों के सामने प्रदर्शन किया।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि आंदोलन का नेतृत्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय औतड़े और महासचिव लक्ष्मण औते ने किया।

जिले के वैजापुर, गंगापुर, खुल्ताबाद, पैथन, एलोरा, कन्नड, सवलादबारा, भवन, अजंता, फूलमबरी और करमाड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ नारे लगाये और कहा कि जिले में किसानों को फसल ऋण की मंजूरी नहीं दी जा रही है, साथ ही सरकार ने ज्यादातर जगहों पर कर्ज माफी का वादा अभी तक लागू नहीं किया है।

उन्होंने किसानों को खरीफ फसलों के लिए मदद करने के लिए तत्काल फसल ऋण को मंजूरी देने की मांग की।


Full View

Tags:    

Similar News