दिल्ली सरकार के धरने के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों के उपराज्यपाल के निवास पर धरने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों के उपराज्यपाल के निवास पर धरने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है।
भाजपा सांसद प्रवेश सिंह साहेब वर्मा, विधायक विजेंद्र गुप्ता और मंजिंदर सिंह सिरसा व आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए विधायक कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार की नाकामी और दिल्लीवालों को पानी उपलब्ध नहीं कराने के खिलाफ 15 जून से बेमियादी अनशन पर हैं।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों ने चारों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा है क्योंकि उनके कीटोन स्तर में वृद्धि हुई है।
विजेंद्र ने कहा, "लेकिन हमने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। जब तक मुख्यमंत्री सभी को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कराते और अपने कार्यालय में वापस नहीं जाते, तब तक हम अपना अनशन जारी रखेंगे।"
सिरसा ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जब तक दिल्ली सरकार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करती, तब तक वह अनशन जारी रखेंगे।
भूखा शेर ज़्यादा ख़तरनाक होता है 😂😂@ArvindKejriwal जी... हम तब डटे रहेंगे जब तक आप दिल्लीवालों की पानी की समस्या नही सुलझाते!@p_sahibsingh @KapilMishra_IND @Gupta_vijender https://t.co/uQOKw200Yy