बीजेपी अध्यक्ष ने सिख अधिकारी पर फेंकी चप्पल, सिख समुदाय ने दर्ज की एफआईआर

पंजाब में बीजेपी पहले ही सत्ता से बाहर है, ऐसे में बंगाल में घटी एक घटना ने बीजेपी की मुश्किल और बढ़ा दी है। दरअसल केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर आरोप है कि उन्होंने सिख अधिकारी पर चप्पल फेंकी। इस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है;

Update: 2025-06-16 14:40 GMT

पंजाब। पंजाब में बीजेपी पहले ही सत्ता से बाहर है, ऐसे में बंगाल में घटी एक घटना ने बीजेपी की मुश्किल और बढ़ा दी है। दरअसल केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर आरोप है कि उन्होंने सिख अधिकारी पर चप्पल फेंकी। इस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

स्थानीय सिख समुदाय के सदस्यों की शिकायत के आधार पर, बीएनएस धारा 208 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना करने का अपराध), 302 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के अपराध से संबंधित) के तहत कोलकाता के कालीघाट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है सिख समुदाय के सदस्यों ने इस मामले में भाजपा नेता से माफी की मांग की और कहा कि वे इस घटना से बहुत आहत और निराश हैं।

 


वहीं अपनी सफाई में मजूमदार ने कहा है कि उन्होंने चप्पल नहीं फेंकी, बल्कि चप्पल के आकार का कागज फेंका है। इस घटना को एक दुर्घटना बताते हुए मजूमदार ने कहा कि जिस व्यक्ति के सिर पर ‘कागज़ का टुकड़ा’ गिरा, वह उनकी सुरक्षा टीम का हिस्सा था और उनका इरादा पुलिस पर कागज फेंकने का था। बीजेपी अध्यक्ष ने सफाई तो दी है, लेकिन अगर उन्होंने कागज की चप्पल भी फेंकी तो ऐसा करने की जरूरत क्या थी, क्या ये पुलिस का अपमान नहीं है, ये सवाल अब उठ रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News