बंगाल में भाजपा पदाधिकारी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की श्रम प्रकोष्ठ के महासचिव एवं पार्टी नेता मुकुल रॉय के करीबी सहयोगी बबन घोष को पुलिस ने 40 लाख रुपए की रि‌श्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया

Update: 2019-08-21 18:32 GMT

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की श्रम प्रकोष्ठ के महासचिव एवं पार्टी नेता मुकुल रॉय के करीबी सहयोगी बबन घोष को पुलिस ने 40 लाख रुपए की रि‌श्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बबन को पुलिस ने दक्षिणी कोलकाता स्थित पटोली में उनके निवास से मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया। 
दक्षिणी कोलकाता में बेहाला इलाके के निवासी शांतु गांगुली ने बबन के खिलाफ रेलवे बोर्ड समिति का सदस्य बनाने के नाम पर 40 लाख रुपए लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने बबन के खिलाफ धारा 420, 120/बी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में रॉय को भी नामजद किया गया है। 

बबन पश्चिम बंगाल में भाजपा की मजदूर संगठन के महासचिव है और उनका टॉलीवुड फ़िल्म उद्योग में काफी प्रभाव है जिसके कारण टॉलीवुड में काम करने वाले काफी कलाकार भाजपा में शामिल हुए है।

Full View

Tags:    

Similar News