पहलवानों की मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर 7 जून को भाजपा कार्यालय का होगा घेराव : मील

देश की महिला पहलवानों की मांग पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर राजस्थान के जयपुर में सात जून को सर्व समाज के लोग शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे;

Update: 2023-06-01 21:58 GMT

जयपुर। देश की महिला पहलवानों की मांग पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर राजस्थान के जयपुर में सात जून को सर्व समाज के लोग शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) कार्यालय का घेराव करेंगे।

इसके लिए गठित महिला पहलवान संघर्ष समिति राजस्थान के संरक्षक राजाराम मील ने बताया कि गुरुवार को जयपुर में सर्व समाज के प्रबुद्धजनों की महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक बैठक आयोजित की गई और इसमें यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पहलवानों के मामलें में जो पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, अगर इस अवधि में केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो सात जून को सर्व समाज के बड़ी संख्या में लोग शहीद स्मारक जयपुर पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि अगर भाजपा हठधर्मिता छोड़कर न्याय नही करती है तो सर्व समाज सात जून को सख्त निर्णय लेने पर मजबूर होगा। जिसमें भाजपा का सामूहिक बहिष्कार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चितकाल के लिए जाम, भाजपा विधायकों एवं सांसदों का घेराव करने जैसे निर्णय भी लिए जा सकते है।

Full View

Tags:    

Similar News