8 सितंबर से नयी दिल्ली में होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण स्थगित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब आठ व नौ सितंबर को नयी दिल्ली में डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की
चंडीगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण स्थगित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब आठ व नौ सितंबर को नयी दिल्ली में डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने आज यहां जारी बयान में दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी प्रदेशो के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री, स्थायी व विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल होंगे।
बयान के अनुसार कार्यकारिणी की बैठक में श्री वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सांगठनिक विषयों, समसामयिक विषयों सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अागामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी।