बीजेपी सांसद ने शाह के भाषण को किया ट्रांसलेट कहा- मोदी देश को बर्बाद कर देंगे
कर्नाटक के दवानागिरी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार विकास नहीं कर सकती। ;
नई दिल्ली। कर्नाटक के दवानागिरी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिए। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।
अमित शाह के इस भाषण को जब धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी ने कन्नड़ में ट्रांसलेट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिये। इधर अमित शाह मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, उधर बीजेपी सांसद ही मोदी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं।
कर्नाटक में अमित शाह की ये किरकिरी दूसरी बार हुई है, पहले तो उन्होंने खुद ही अपनी सरकार को भष्टाचारी बताया था अब पीएम मोदी की फजीहत कर डाली।