बेटे के टिकट को लेकर भाजपा सांसद ने दी गयी चेतावनी वापस ली
गुजरात में सत्तारूढ भाजपा को राहत देते हुए इसके वयोवृद्ध सांसद लीलाधर वाघेला ने अपने बेटे को टिकट देने को लेकर पार्टी को दी गयी इस्तीफे की चेतावनी आज वापस ले ली।;
डीसा। गुजरात में सत्तारूढ भाजपा को राहत देते हुए इसके वयोवृद्ध सांसद लीलाधर वाघेला ने अपने बेटे को टिकट देने को लेकर पार्टी को दी गयी इस्तीफे की चेतावनी आज वापस ले ली।
82 वर्षीय वाघेला, जिन्होंने 2014 में विधायक रहते हुए पाटन लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद डीसा विधानसभा सीट खाली कर दी, ने हाल में अपने बेटे दिलीप वाघेला के लिए इस सीट से टिकट की मांग करते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और चुनाव मैदान में उतर जायेंगे।
वाघेला ने आज यहां भाजपा के मन की बात चाय के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने आक्रोश में ऐसा कह दिया था।उनके लिए टिकट के बारे में पार्टी का हर निर्णय मान्य होगा।
ज्ञातव्य है कि डीसा में दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए भाजपा आज टिकट की घोषणा कर सकती है।
इस सीट परवाघेला के त्यागपत्र के बाद सितंबर 2014 में हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी लेबजी ठाकोर को कांग्रेस के गोवा रबारी ने हरा दिया था।