भाजपा सांसद ने डीओआईटी भ्रष्टाचार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बुधवार सुबह राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज कराने ईडी कार्यालय पहुंचे;

Update: 2023-06-07 23:44 GMT

जयपुर। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बुधवार सुबह राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज कराने ईडी कार्यालय पहुंचे। दफ्तर से बाहर आने के बाद मीणा ने कहा कि पहले उन्होंने आरईईटी पेपर लीक पर फोकस किया था और ईडी ने उन्हें सही पाया। अब छापेमारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि डीओआईटी में करीब 5000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसकी शिकायत ईडी को दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि एसीबी ने इसी तरह के दो मामले शासन को भेजे थे। इसमें जांच की मंजूरी मांगी गई थी लेकिन सरकार की ओर से नहीं दी गई।

इससे पहले मंगलवार देर रात ईडी ने बाबूलाल कटारा, ठेकेदार भजनलाल विश्नोई, सुरेश ढाका के घरों से बरामद दस्तावेजों को जब्त कर जांच के लिए ईडी मुख्यालय लाया था।

Full View

Tags:    

Similar News