भाजपा सांसद ने विधायक को मारे सात जूते
भाजपा सांसद ने विधायक को मारे सात जूते तो बदले में विधायक ने मारे दो थप्पड़;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-06 19:26 GMT
संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट में योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन की आगुआई में आज जिला कार्ययोजना समिति की बैठक हुई।
इस दौरान शिलापट्ट में नाम ना होने को लेकर भाजपा विधायक राकेश बघेल और भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी में विवाद हो गया।
सूत्रों से पता चला है कि बात-बात में स्थिति इतनी बढ़ गई कि सांसद ने विधायक को जूते से पीटना शुरू कर दिया। सांसद ने विधायक को जूते से मारा तो विधायक ने भी सांसद पर थप्पड़ जड़े।
मामला इतना बढ़ गया कि सांसद और विधायक के मार-पीट के चलते कार्ययोजन में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। शिलापट पर सांसद का नाम नहीं लिखे जाने से सांसद शरद त्रिपाठी भड़क उठे थे।