भाजपा विधायक ने की किसानों के कर्जमाफी की अपील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार से किसानो का कृषि ऋण का ब्याज कम से कम एक साल के लिये माफ करने की अपील की है;

Update: 2020-04-24 08:57 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार से किसानो का कृषि ऋण का ब्याज कम से कम एक साल के लिये माफ करने की अपील की है।

गोण्डा में तरबगंज के विधायक पांडेय ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि देश कोविड-19 महामारी के कारण गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है जिसके कारण हर वर्ग आर्थिक संकट से ग्रसित है। कृषि प्रधान देश होने के कारण अन्नदाता भी इससे अछूता नहीं है। वरीयता के अनुसार देखा जाये तो सबसे ज्यादा परेशान किसान ही है।

उन्होने कहा कि किसान की समस्यायों को देखते हुये इनके हित में सभी प्रकार के कृषि ऋण का ब्याज एक वर्ष के लिये माफ करना उचित होगा।

विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केन्द्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी है।

Full View

Tags:    

Similar News