कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-भाजपा ने किया रोजगार का झूठा वादा : कमलनाथ

कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर रोजगार का झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मौजूदा सरकार में युवाओं के पास रोजगार कहां है।

Update: 2023-02-11 12:08 GMT

भोपाल, 11 फरवरी: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर रोजगार का झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मौजूदा सरकार में युवाओं के पास रोजगार कहां है।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में किसान, जवान, माताएं-बहनें, दलित और आदिवासी, सभी दुखी हैं। उनके दुख का कारण भाजपा का झूठ है। भाजपा ने उनसे झूठा वादा किया था कि 50 लाख युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि वो तैयारी और रोजगार कहां हैं।
इस दौरान उन्होंने श्रीरामचरितमानस की चौपाई के माध्यम से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला।

Tags:    

Similar News