मोदी की आबू में जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई को राजस्थान में सिरोही जिले के आबू में जनसभा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सिरोही जालोर व पाली जिलों के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक ली;

Update: 2023-05-08 05:36 GMT

सिरोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई को राजस्थान में सिरोही जिले के आबू में जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सिरोही जालोर व पाली जिलों के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक ली।


बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सगठन के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें।

श्री जोशी ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री आबूरोड़ की जनता को एक वादा करके गये थे, वो अपने इस सकल्प को निभाने आ रहे हैं, यहाँ की जनता का जो प्यार स्नहे व आशीर्वाद मिला था, पर संविधान की पालना करते हुए यहाँ की जनता से संवाद नही कर पाए थे, अपने इस वचन को पूरा करने आ रहे है।

श्री चन्द्रशेखर कहा कि श्री मोदी पर गर्व होता है, जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। अपने कार्य की निष्ठा औऱ दृढ़ सकल्प से पूरा करते हैं।

श्री राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधि एव पदाधिकारी से आग्रह किया अधिक से अधिक जनसम्पर्क कर आमजन को सभा स्थल पर लाना और जिम्मेदारी से वापस अपने स्थान पर पहुँचे, घर घर सपंर्क करके, पीले चावल बांटकर जनता को इस सभा में पहुंचने का आग्रह करे।

इस बैठक में सासंद देवजी भाई पटेल, पीपी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक नारायण सिंह देवल, प्रदेह उपाध्यक्ष प्रशन्न मेहता, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, ज्ञान चंद पारिख, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, श्रवण सिंह राव, एव वरिष्ठ जननेता, पाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News