भाजपा नेताओं ने किया शहीदों का अपमान : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं सांसद संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं पर देश के अमर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने की अपील वाराणसी एवं देश की जनता जनता से की है;

Update: 2019-04-28 01:43 GMT

वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर देश के अमर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने की अपील वाराणसी एवं देश की जनता से की है।

दिल्ली से राज्य सभा सांसद श्री सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया। उन्होंने भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हेमंत करकरे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से संबंधित एक सवाल के जवाब देते कहा कि यह बेहत दुभाग्यपूर्ण है कि आतंकियों को जवाब देने वालों को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीद करकरे को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था। कई भाजपा नेताओं को इसकी जरा भी परवाह नहीं है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पाकिस्तानी नागरिक आतंकी कसाब प्रज्ञा का भाई, जो उनका वचन का पालन करते हुए मुंबई आकर पुलिस अधिकारी की हत्या की थी। सुश्री ठाकुर ने कहा था कि उनके श्राप से हेमंत करकरे की मौत हुई थी।

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री समेत भाजपा के अन्य नेताओं पर चुनावी लाभ के लिए बार- बार सेना को राजनीति में घसीटने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News