भाजपा नेता सोवन चटर्जी सीबीआई के समक्ष पेश हुए
कोलकाता शहर के पूर्व मेयर और भारतीय जनता पार्टी के नेता सोवन चटर्जी शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों के सामने गुरुवार को पेश हुए तथा उनके समक्ष अपनी बातें र;
कोलकाता। कोलकाता शहर के पूर्व मेयर और भारतीय जनता पार्टी के नेता सोवन चटर्जी शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों के सामने गुरुवार को पेश हुए तथा उनके समक्ष अपनी बातें रखीं।
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और मंत्री रहे सोवन कोलकाता नगर निगम के दो बार मेयर चुने गये। तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से ममता बनर्जी से मतभेद होने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। शारदा चिट फंड और नारदा स्टिंग घोटाले समेत कई घोटालों की जांच कर रही सीबीआई के समक्ष इससे पहले भी वह कई बार पेश हो चुके हैं।
श्री चटर्जी ने दिन में साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय में प्रवेश किया। उनके साथ उनकी सहयोगी वैशाखी बनर्जी भी थीं। सुश्री बनर्जी श्री चटर्जी के साथ ही भाजपा में शामिल हुईं थीं।