बिहार में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, घर के पास ही गोलियों से किया छलनी

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को बाइक सवार दो हमलावरों ने एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2022-11-07 12:05 GMT

पटना: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को बाइक सवार दो हमलावरों ने एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तेलता गांव के रहने वाले संजीव मिश्रा के रूप में हुई है जो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।

वह तेलता में अपने घर के बाहर बैठे थे तभी हमलावरों ने आकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हमले का कारण पुरानी रंजिश और संपत्ति का विवाद है।

Tags:    

Similar News