राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी नेता राधिका खेड़ा, कहा-उनको शर्म नहीं आई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। राधिका खेड़ा ने आईएएनएस के साथ बत करते हुए राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राधिका ने कहा, “राहुल गांधी की पुरानी आदत है कि जब भी वह विदेश जाते हैं, तो वह वहां देश के खिलाफ टीका-टिप्पणी करते हैं। अपने ही देश को एक बुरे नजरिए से दिखाने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी जब यह बोल रहे थे, तब उनको शर्म लज्जा नहीं आई। आप स्वयं हर चीज से वाकिफ हैं कि आपकी पार्टी में क्या होता है। किस तरीके से महिलाओं के साथ अभद्रता होती है। आप किस तरीके से उन महिलाओं को अपनी पार्टी से स्वयं निकाल देते हैं या मजबूर कर देते हैं कि वह पार्टी छोड़े और उन आदमियों को संरक्षण देते हैं, जिनके बारे में आप चर्चा कर रहे थे।”
उन्होंने आगे कहा, “आदमी किस तरीके से महिलाओं से आपकी पार्टी में अभद्र बात करते हैं, अनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। आप खुद अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को सुरक्षा देते हैं, संरक्षण देते हैं और पदोन्नति देते हैं, जो महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। लंबी फेहरिस्त है, ना मैं पहली हूं और ना ही आखिरी। शुरुआत करें प्रियंका चतुर्वेदी से, अंकिता दत्ता से, अर्चना गौतम से, मैं आपके सामने स्वयं बैठी हूं और भी एक केरल से भी अभी सामने घटना आई, जिस तरीके से महिला को निकाल दिया गया उसे आप समझ हीं सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की नीति और नियत नहीं बदलेगी, महिला न्याय सिर्फ उनके लिए नारा है, असलियत में राहुल गांधी डरते हैं, महिलाओं को सुरक्षा देने में महिलाओं की आवाज़ बनने में, एक यह डरे हुए आदमी के शब्द थे।”