भाजपा नेता पंकजा मुंडे कोरोना संक्रमित
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे-पाल्वे के कोरोना से संक्रमित हो गई हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-30 09:24 GMT
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे-पाल्वे के कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
सुश्री मुंडे ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा वह घर पर उपचार करवा रही हैं।
उन्होंने कहा, “ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने सजगता के साथ अपने को अलग-थलग कर लिया है। मैंने बहुत से ऐसे लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी जिनकी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।”
उन्होंने आगे कहा, “ इस दौरान जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं ,उन्हें अपनी कोरोना जांच करवा लेने के साथ ही सतर्क रहना चाहिए।”