मुफ्ती के खिलाफ अभद्र भाषा के आरोप में कश्मीर भाजपा नेता का भाई गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के भाई राजिंदर सिंह को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रविवार को राजस्थान से;
जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के भाई राजिंदर सिंह को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रविवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। राजिंदर पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने राजिंदर सिंह के खिलाफ कठुआ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री के विरोध में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि उसके राजस्थान में छिपे होने की खबरें सामने आने के बाद जम्मू एवं कश्मीर की एक विशेष टीम को राजस्थान भेजा गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, "राजस्थान पुलिस की मदद से उसे जोधपुर में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अब जम्मू के हीरानगर लाया जाएगा, जहां से वह वांछित है।"