फर्जी वीडियो मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध जांच विभाग(सीआईडी) ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट किये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता तरुण सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-07-12 15:55 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध जांच विभाग(सीआईडी) ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट किये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता तरुण सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया है।

सेनगुप्ता प्रदेश भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) प्रकोष्ठ प्रमुख हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीअाईडी अधिकारियों ने बीरभूम जिले में हनुमान जयंती यात्रा की फर्जी वीडियो फुटेज पोस्ट करने के मामले में सेनगुप्ता की कथित संलिप्तता को लेकर यह कार्रवाई की है।

उन्हें कल देर रात पश्चिमी बर्दवान जिले में आसरसोल के हीरापुर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गैर-जमानती वारंट पर गिरफ्तार सेनगुप्ता को वीरभूम स्थित सूरी की अदालत में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News