भाजपा-जजपा गठबंधन की उकलाना नपा चुनाव में करारी हार
हरियाणा के हिसार जिले में उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन के साथ-साथ वार्ड पार्षदों के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है;
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन के साथ-साथ वार्ड पार्षदों के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
आज हुई मतगणना के अनुसार चेयरमैन पद पर भाजपा-जजपा प्रत्याशी महेंद्र सोनी को निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू ने 419 मतों से हराया और सभी 13 वार्ड में भी निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। इस चुनाव में उकलाना विधानसभा हलके के जजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अनूप धानक ने जमकर चुनाव प्रचार किया था।
यहां के वार्ड क्रमांक 1 से सतवंत सिंह, 2 से जसविंदर सिंह, 3 से ऋतु जैन, 4 अरुण गोयल, 5 से ममता गोयल, 6 से रेखा गुप्ता, 7 से हरीश कुमार, 8 से गीता, 9 से सुनीता, 10 से प्रवीण गिल, 11 से सुशील, 12 से अंजू रानी और वार्ड क्रमांक 13 से सुनील कुमार पार्षद चुने गए।