भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया
मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया।;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया।
भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा की ओर से जारी व्हिप में पार्टी विधायकों को निर्देशित किया गया है कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के संपूर्ण सत्र में सदन की संपूर्ण कार्यवाही के दौरान वे मौजूद रहें। और फ्लोर टेस्ट (बहुमत परीक्षण) के दौरान भाजपा दल के पक्ष में अनिवार्य रूप से मतदान करें।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि वे सोमवार को उनके अभिभाषण के बाद सदन में बहुमत साबित करें।
भाजपा के लगभग एक सौ विधायक इस समय दिल्ली के पास एनसीआर क्षेत्र में एक होटल में रुके हुए हैं। वहीं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक बंगलूर में रुके हुए हैं। श्री सिंधिया अब भाजपा में आ चुके हैं।