राजस्थान चुनाव को लेकर आज भाजपा ने बुलाई बैठक, चुनाव को लेकर होगी चर्चा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-07-09 10:44 GMT
माधोपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के बड़े नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बड़ी बैठक सवाई माधोपुर में बुलाई गई है।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह बड़ी बैठक बीजेपी हाईकमान के कहने पर हो रही है। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। राजस्थान में बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करना और चुनाव के हिसाब से महत्वपूर्ण पदों पर नेताओं को जिम्मेदारी देना इस बैठक का लक्ष्य है।