भाजपा मिशन 2018 और मिशन 2019 में लगी है:  विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिशन 2018 और मिशन 2019 में लगी है और पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत इसे पूरा करेगी;

Update: 2018-10-18 10:59 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिशन 2018 और मिशन 2019 में लगी है और पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत इसे पूरा करेगी।

सारंग ने कल यहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के संबंध में रायशुमारी की। उनके साथ पार्टी नेता गजेंद्र पटेल भी थे। श्री सारंग ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के अलाव अगले वर्ष हाेने वाले लोकसभा चुनाव में भी विजय हासिल करेगी। इसके लिए पार्टी की पूरी तैयारियां हैं।

सारंग और पटेल ने सागर जिले की आठों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के संबंध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की और एक फार्म भरवाया, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर प्रत्याशियों के नाम पूछे गए। फार्म भरवाने के बाद दोनों नेता आवश्यक कार्रवाई कर भोपाल रवाना हो गए। ये फार्म बंद लिफाफे में प्रदेश संगठन को सौंपे जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News