जाति के नाम पर देश को बांटने में लगी है भाजपा: सिद्दारामैया
सिद्दारामैया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करके अंग्रेजों जैसा शासन कर रहे हैं।;
बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने मंगलवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करके अंग्रेजों जैसा शासन कर रहे हैं।
श्री सिद्दारामैया ने अपने ट्वीट में कहा, “ नागरिकता संशोधन विधेयक मुस्लिमों पर निशाना साधने का जरिया मात्र है और इसमें प्रवासियों की चिंता पर कुछ नहीं कहा गया। मुस्लिमों को लक्ष्य करना आरएसएस की चिरपरिचित नीति रही है, क्योंकि वह जानते हैं कि भारत के मुस्लिम उन भारतीयों की तरह हैं जो आरएसएस वालों के साथ नहीं जुड़ सकते।”
उन्होंने आरोप लगया कि यह विधेयक असंवैधानिक है। भाजपा का उद्देश्य विभाजन करना और अंग्रेज शासकों जैसा राज चलाना है। भाजपा गैर-कानूनी मुस्लिमों को वर्गीकृत करने के लिए एनआरसी तथा सीएबी का क्रियान्वयन करना चाहती है और अंतत: उन्हें निर्वासित करना उसका ध्येय है।