भाजपा समाज को बाटकर नफरत की राजनीति कर रही है : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को बाटकर नफरत की राजनीति कर रही जबकि महागठबंधन नफ़रत की दीवार को गिराना चाहता है;

Update: 2019-05-08 01:56 GMT

जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को बाटकर नफरत की राजनीति कर रही जबकि महागठबंधन नफ़रत की दीवार को गिराना चाहता है।

श्री यादव मंगलवार को यहां वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के मैदान में जौनपुर संसदीय सीट से बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछलीशहर सीट से गठबंधन प्रत्याशी टी राम के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों को हाथी का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील

की । उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जाति एवं धर्म में बाटकर नफरत की राजनीति कर रही जबकि महागठबंधन नफरत की दीवार को गिराना चाहता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही समाज में बदलाव लायेगा, तभी संविधान सुरक्षित रहेगा और सबको अधिकार मिलेगा । उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय से ही महापरिवर्तन होगा। 

उन्होंने गन्ना किसानों की दुर्दशा के लिए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक गन्ना उत्तर प्रदेश में होता है लेकिन फिर भी यहां का किसान गरीब है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले चुनाव में किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को खेती की लागत का डेढ़ गुना मुनाफा और उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण किसान बर्बाद हो गया।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण पिछले पांच वर्षों में कई बड़े उद्योगपति बैंकों का करीब 36 हजार करोड़ रुपया लेकर विदेश भाग गए,जिससे बैंक कंगाली के कगार पर हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News