भाजपा बहुत घटिया पार्टी है : आर.के. चौधरी
बीएस-4 और राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के आर.के. चौधरी शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी का विलय करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए;
लखनऊ। बीएस-4 और राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के आर.के. चौधरी शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी का विलय करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'भाजपा बहुत घटिया पार्टी है।'
पार्टी मुख्यालय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू-हिंदू की रट लगा रही है, कोई काम नहीं कर रही है। आखिर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों के लिए कब काम होगा?
उन्होंने कहा कि सपा में शामिल होने के बाद अब उन्हें काम करने में पूरा मजा आएगा। चौधरी ने कहा, "अब हम लोगों को एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने में बहुत खुशी मिलेगी।"
वार्ता के दौरान सभागार में मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए चौधरी की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, "आज से सभी लोग मुझे बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता समझें।" भूल का बोध होने पर चौधरी ने अपनी गलती सुधारी और कहा कि सभी लोग सपा का जमीनी कार्यकर्ता समझें। उन्होंने कहा कि सपा की मजबूती के लिए वह एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे।